रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज फायर स्टेशन रुड़की के प्रभारी को मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेडी दिल्ली रोड थाना मंगलोर में आग लगी हैं। सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो मिल के अंदर स्टोर की गई खोई में आग लगी थी। जहां पूर्व में थाना मंगलौर पर तैनात फायर यूनिट कार्य कर रही थी। फायर रुड़की द्वारा भी तुरंत मॉनिटर ब्रांच चलाकर पंपिंग कर मिल प्रबंधन के कर्मचारियों एवं हाइड्रेंट से सहयोग लेकर उक्त आग को पूर्ण रुप से बुझाया। आग कंपनी की ओर भी बढ़ रही थी, उसको बढ़ने से भी रोका। इस दौरान करोड़ों की संपत्ति को जलने से भी बचाया। आग से मिल में रखी कुछ कोई एवं कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया था। जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में अग्निशमन के प्रभारी भी घटना पर पहंुचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं कंपनी प्रबंधन को उचित हिदायत भी दी। इस दौरान मिल प्रबंधन की ओर से सिक्योरिटी ऑफिसर ए.के. सिंह मय स्टाफ मौके पर मौजूद थे। उक्त सूचना के संबंध में मौके पर ही द्वारा आरटी सेट कंट्रोल रुम रुड़की को भी अवगत कराया। आग बुझने पर मिल प्रबंधन द्वारा फायर सर्विस के कार्यों की सराहना भी की गई। आग लगने के कारणों एवं नुकसान संबंधी विवरण कंपनी द्वारा उपलब्ध तथ्यों के आधार पर दिया जाएगा। वहीं कंपनी प्रबन्धन ने आग बुझने पर राहत की सांस ली। टीम में डीएस नेगी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन मदन सिंह चौहान, प्रमोद लाल के साथ ही मंगलौर फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, चालक अब्दुल रहमान, फायरमैन अजय कुमार व अशोक नेगी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share