रुड़की। ( बबलू सैनी ) सिविल लाईन कोतवाली पुलिस के कांस्टेबल ने फायर स्टेशन रुड़की को सूचना दी कि रोड़वेज बस अड्डे के पास एक विशालकाय पेड़ हाईवे पर गिर गया हैं। जिसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। फायर यूनिट तत्काल घटना थल पर पहंुची और वुडनकटर की सहायता से विशालकाय पेड़ को टुकड़ों में काटकर किनारे किया गया। शहर में हो रही मूसलाधार बारिश में ही कर्मियों द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया। जब यातायात सुचारू हुआ, तो वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद तमाम यात्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यूनिट के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। गनीमत यह रही कि जब यह पेड़ गिरा, उस समय यहां कोई जनहानि नहीं हुई। फायर टीम में वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अब्दुल जब्बार खान, राजेश कुमार, फायरमैन संदीप कुमार, हरीश चंद्र राणा व चालक प्रदीप लाल आदि मौजूद रहे।