रुड़की। ( बबलू सैनी ) हरियाणा के किसानों का गन्ना भुगतान कराने के लिए भाकियू टिकैत गुट के नेता संजय चौधरी, विजय शास्त्री, रवि चौधरी व इकबाल चौधरी आदि आज मिल परिसर में पहंुचे और हरियाणा के किसानों के भुगतान को लेकर मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा से उनके कार्यालय में वार्ता की। इस दौरान मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने किसान नेताओं को बताया कि 34 करोड़ के करीब हरियाणा के किसानों का बकाया हैं। लेकिन मिल की स्थिति बेहद खराब हैं और स्थानीय किसानों का पुराना गन्ना भुगतान हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लगातार किया जा रहा हैं। इसके साथ ही इस सत्र का मात्र एक सप्ताह का गन्ना भुगतान बकाया हैं। उन्होंने कहा कि आगामी गन्ना सीजन में वह दस करोड़ रुपये हरियाणा के किसानों को देंगे। इसके साथ ही अन्य संसाधनों से भी इतनी ही रकम और किसानों को दी जायेगी। जिससे किसान नेता संतुष्ट दिखाई दिये। साथ ही विरोध-प्रदर्शन को लेकर उन्होंने जगह का स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि कल (आज) दोपहर के समय बड़ी संख्या में किसान रैली स्थल पर पहंुचकर भुगतान की मांग करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत के भी आने की प्रबल संभावना हैं। इस दौरान मिल की ओर से जीएम बी.एन. चौधरी, शिवकुमार सिसौदिया, थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल, दरोगा संजय पुनिया आदि मौजूद रहे।