रुड़की। हरिद्वार वन प्रभाग के समस्त कर्मचारी, 12वें दिन भी कार्यालय परिसर में धरने पर डटे रहे। इस दौरान कर्मियों द्वारा डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा किये गये बदसलूकी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया गया।
डीएफओ द्वारा कार्यालय में तैनात कर्मियांे के उत्पीड़न की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। धरनारत् कर्मियों को रोज ‘नो वर्क-नो पे’ तथा सर्विस ब्रेक की धमकी देते हुए अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतू दमनात्मक पत्र/नोटिस जारी किये जा रहे हैं। साथ ही 10 से 15 फील्ड कर्मचारियों को धरने पर बैठे कर्मचारियों की निगरानी हेतू अनावश्यक रुप से तैनात किया गया। इसी क्रम में आज विनय राठी वन क्षेत्राधिकारी एवं अजय ध्यानी उपराजिक के नेतृत्व में वर्दीधरी वन आरक्षी/वन दरोगा द्वारा कार्यालय परिसर में पहंुचकर धरने पर बैठे कर्मचारियों को धरना स्थल से हटने व धरना हेतू अनुमति हेतू पूछा गया तथा कर्मचारियों के साथ बहस की गई। उक्त के पश्चात् धरना स्थल पर एसडीएम पूरण सिंह राणा पहंुचे, जिनके द्वारा धरने पर बैठे कर्मचारियों को पुनः काम पर वापस आने की अपील की गई। कर्मचारियों द्वारा एसडीएम को डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा दुर्भावना पूर्ण तरीके से किये गये अभद्रपूर्ण व्यवहार एवं कर्मचारियों को प्रताड़ित, मानसिक उत्पीड़न किये जाने से अवगत कराया। धरने पर बैठे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे असहयोग आन्दोलन में आगे की रणनीति के तहत उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, देहरादून के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 27 दिसम्बर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार तथा तत्पश्चात् धर्म सिंह मीणा डीएफओ के अन्यत्र स्थानांतरण न किये जाने पर 28 दिसम्बर को प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का नोटिस जारी किया गया तथा उक्त हड़ताल में सहयोग हेतू उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन व अन्य विभिन्न कार्मिक संगठनों को उक्त हड़ताल/कार्य बहिष्कार में भागीदारी करने पर आन्दोलन को सफल बनाये जाने की अपील की गई। इस अवसर पर एसएन शर्मा, राजबीर सिंह, हरीश भट्ट, रणबीर सिंह रावत, दिनेश लखेड़ा, नरेन्द्र कुमार, संजय सागर, रामकुमार वर्मा, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी, अरूण सैनी, अनुज सैनी, महीपाल, महेश पंवार, जीत सिंह सैनी, सुरेश, गुलफाम, श्रीमति पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, बबीता, निशा, ज्ञानीदेवी व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
12वें दिन भी धरने पर डटे रहे हरिद्वार वन प्रभाग के कर्मचारीगण, धरने पर पहुँचे एसडीएम ने कर्मचारियों से की वार्ता, नही बनी बात
