रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नगर की साहित्यिक संस्था गंगा जमुनी अदबी मंच की ओर से वर्ष 2022 का दुष्यंत सम्मान कवि हरेराम ‘समीप’ को प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑस्ट्रेलिया से आये शायर व मुख्य अतिथि महेश जानिब, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश नदीम, अफजल मंगलौरी, कमलेश राजहंस, ओमप्रकाश नूर, एस.के. पुण्डीर, सईद कादरी ने संयुक्त रुप से भेंट किया। कवि केपी अनमोल ने सम्मानित कवि हरेराम समीप की साहित्यिक सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें दुष्यंत कुमार का सच्चा उतराधिकारी बताया। इस मौके पर शहीदा याकूब शेख, नीरज नैथानी, अफजल मंगलौरी, प्रो. अजय राजवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए दुष्यंत कुमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मान समारोह के उपरांत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कवि एस.के. पुण्डीर ‘सरित’ तथा संचालन पंकज त्यागी ‘असीम’ ने किया। इस दौरान कवि हरेराम ‘समीप’, महेश जानिब, ओमप्रकाश नदीम, कमलेश राजहंस, नीरज नैथानी, अफजल मंगलौरी, कृष्ण सुकुमार, ओमप्रकाश नूर, पंकज कुमार, विवेक, केपी सैनी, अनुपम गुप्ता, पी.के. अनमोल आदि ने भी काव्य पाठ किया। कवियों ने रचनाओं के माध्यम से आज के हालात और सामाजिक विसंगतियों पर कडे प्रहार किये। इस दौरान गोपाल शर्मा, सलमान फरीदी, रहमत अली, पंकज गर्ग आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश नूर ने सभी का आभार जताया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share