हरिद्वार।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर जगह-जगह कोविड केयर सेंटर खोले जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार मिल सके और वह इस संक्रमण के खतरे से भी बाहर आ सके। इसी के मद्देनजर सिडकुल स्थित अकम्स कंपनी ने 250 बेड का अस्पताल कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए शुरू किया है, जिसकी शुरुआत पहले चरण में 100 बेड से हुई और इसका उद्घाटन जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि अकम्स कंपनी की यह बेहतर पहल है। इसके लिए उन्होंने अकम्स कंपनी मैनेजमेंट का आभार जताया और उनके इस प्रयास की सराहना की। साथ ही अन्य उद्योगपतियों से भी आह्वान किया कि वह भी अपनी क्षमता के अनुसार जगह-जगह कोविड केयर सेन्टर संचालित करें। चूँकि अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड की संख्या कम पड़ रही हैं। ऐसे में सभी मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए कोविड-19 सेंटर में बेड बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे और कोरोना मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार भी हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी कहीं भी नहीं होने दी जाएगी। ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में सभी अस्पतालों के पास है। यही नहीं उन्होंने लोगों से कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसीविर के इंजनों की कालाबाजारी बिल्कुल ना करें। यदि ऐसा कोई करता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी से कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने और नाईट कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की भी अपील की।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
देश
देहरादून
बिज़नस
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार
अकम्स कंपनी द्वारा बनाये गए 250 बेड के कोविड केयर सेंटर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
