रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक सैनी के किशनपुर स्थित कैंप कार्यालय पर कार्यकारिणी विस्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज सोसायटी की हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए एडवोकेट नवीन चंचल, मोहम्मद यूनुस, घनश्याम पूर्व प्रधान, दीपचंद सैनी को जिला उपाध्यक्ष, अशोक सैनी, मोहम्मद इसरार, सुखबीर, मोहन, गजे सिंह को संगठन मंत्री, सुरेंद्र तोमर, कमल सैनी को जिला सचिव, नवीन सैनी जिला कोषाध्यक्ष, राजेश धीमान और चौधरी कृष्ण वीर, डॉ. अरविंद सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रम सलाहकार कालूराम, जिला प्रभारी पशुधन राजनेश सैनी, जिला सलाहकार गन्ना समिति राकेश सैनी, मीडिया प्रभारी मोनू सैनी, जिला प्रभारी स्वास्थ्य सेवाएं गौरव कश्यप, जिला कलाकार बैंकिंग सेवाएं राज सिंह, जिला सलाहकार स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रोहिताश, जिला प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति मिशन मुकेश पाल, जिला प्रचार मंत्री रविंदर को नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव धीमान ने बैठक का संचालन व अध्यक्षता जिला प्रभारी अरुण सैनी ने की। बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारणी को भी आमंत्रित किया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एटवोकेट महक सिंह सैनी ने नव-नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष दीपक सैनी की पीठ थप-थपाई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष महक सिंह सैनी ने कहा कि सरकार किसानों को उचित मुआवजा दें। सरकार ने जो मानक आतिवृष्टि के कारण हुए नुक्सान की क्षति पूर्ति के लिए बनाए है, वे मानक अव्यवहारिक और गलत है। किसान उनसे असंतुष्ट है। ऐसा महसूस होता है कि सरकार मुआवजे के नाम पर खानापूर्ति कर रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि 12,00 हजार रुपए प्रति बीघा गन्ने की फसल का मुआवजा दिया जाय ओर खेत में पशुओं का जो चारा बर्बाद हुआ है, उसके लिए 8,000 रुपए बीघा और धान की फसल के लिए 10,000 रुपए बीघा मुआवजा किसान को दिया जाये, जिन किसानों के खेतो में पानी भरा होने के कारण कुछ दिनों बाद फसल नस्ट हो जाएगी, ऐसे किसानों को भी क्षति पूर्ति का मुआवजा दिया जाय। इस बात पर भी सरकार का पूरा ध्यान होना चाहिए की सरकार द्वारा किसानों की फसलों का बीमा कराया गया है और किसानों से मोटी रकम ली गई है। ऐसी आपदा के समय सरकार को भी बीमा कंपनी को आदेशित करना चाहिये की वह किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करे। वहीं जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती देने और किसानों व मजदूरों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। बैठक में चौधरी ईश्वर सिंह, चौधरी इलम सिंह, पुनीत सैनी, निशांत सैनी, सुधांशु, सोमपाल, ओमपाल, चौधरी सेठपाल, ब्रह्म सिंह धीमान, नाथीराम, वेदपाल, अरुण सैनी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share