रुड़की। ( बबलू सैनी )  नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का गत रात्रि 10 बजे जिला समन्वयक डॉ. एस.पी. सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा सभी स्वयंसेवियों के रात्रि में भी उपस्थित मिलने पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त इकाई की मुक्तकंठ से प्रंशसा की। जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह ने इकाई का निरीक्षण करने के उपरान्त बताया कि नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर की इकाई को 2010-11 में माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड का प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इकाई की उदासीनता स्वभाविक हो जाती है, लेकिन यह इकाई अब भी बढ़-चढ़कर काम कर रही है। उन्होंने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का वास्तविक उद्देश्य शिविर में रात-दिन रहकर सामुदायिक सेवा करना ही हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बौद्धिक सत्र में बाला जी एकेडमी जू0हा0 स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को चिकित्सकों की टीम के प्रभारी डॉ. शिवेन्द्र सिंह तथा डॉ. इन्दु सेमवाल ने स्वयंसेवियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिये सभी को अपने स्वास्थ्य का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज कल युवा पीढ़ी फास्ट फूड लेना अधिक पसन्द करती है, जो स्वास्थ्य के लिये सबसे ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने संतुलित आहार की लेेने की सलाह दी तथा कहा कि भोजन में हरी सब्जियां तथा सलाद को प्रमुखता दी जाये। स्वयंसेवियों ने आज सघन स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर की सफाई की तथा स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शिविर की समस्त गतिविधियों का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी नूतन के निर्देशन में टोली नं 06 के भागीरथी हाऊस के वंशिका, मुकुल कुुमार, मोहित कुमार, शिवानी सैनी, तन्नू चौधरी, आर्यन, सलौनी, सलौनी सैनी, निशा द्वारा किया गया, जिसमें पायल, वन्दना, शिवानी, निशा, वंशिका, बलराम, रितिक, मोहन कुमार, विशाल, रितिक, शिवम आदि स्वयंसेवी शामिल रहे। इस अवसर पर, ओमपाल सिंह, विशाल भाटी, सचिन रावल, राजेश, बृजपाल, प्रदीप कुमार, श्रीकान्त गुप्ता, योगेश कुमार, सचिन, संजय, बृजमोहन, आदि भी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share