रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के विषय में विशेष रुप से वेतन बजट को लेकर मुख्यमंत्री, निदेशक, अपर निदेशक विद्यालयी शिक्षा से वार्ता की।
प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, प्रान्तीय महामंत्री जगमोहन सिंह रावत, प्रान्तीय मंत्री महावीर सिंह मेहता ने मुख्यमंत्री को बताया कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को गत तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के वेतन बजट के विलम्ब की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल ने निदेशालय में विद्यालयी शिक्षा निदेशक आर.के. कुँवर, अपर निदेशक महानिदेशालय आर.के. उनियाल, उप निदेशक जगमोहन सोनी से भी मुलाकात की। विगत 8 अप्रैल को शिक्षामंत्री की उपस्थिति में विधानसभा में आयोजित बैठक में संगठन के द्वारा उठाये गए बिंदुओं के संदर्भ में निदेशक कुँवर ने बताया कि उक्त बैठक का कार्यवृत्त तैयार किया जा रहा है, कुछ बिंदुओं पर मंथन अंतिम चरण में है और कुछ बिंदुओं पर शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। निदेशक ने बताया कि शीघ्र ही महानिदेशक की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठा जायेगा। शिक्षामंत्री के अनुसार एक महीने में समस्याओं के समाधान के निर्देश के क्रम में महानिदेशालय स्तर से 08 मई तक जवाब देना होगा। निदेशक ने आश्वासन दिया कि वेतन अनुदान बजट शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।