रुड़की।  ( बबलू सैनी ) प्रीत विहार एकता समिति के पदाधिकारियों ने कॉलोनी की समस्याओं को लेकर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि कॉलोनी के वार्ड-14 में पिछले एक माह से साफ-सफाई व्यवस्था चरमराई हुई हैं। न तो नियमित रुप से गलियों की सफाई हो रही हैं और न ही यहां कूड़ा प्रतिदिन उठता हैं। यह भी जानकारी मिली है कि इस वार्ड के सफाई नायक का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया। साथ ही कहा कि वार्ड में लगे खंबों पर स्ट्रीट लाईटें दिनभर जली रहती हैं, जिसके कारण इनके जल्द ही खराब होने का खतरा रहता हैं। इसके लिए कंट्रोल स्विच लगाया जाये। स्थानांतरित किये गये सफाई नायक को पुनः इसी क्षेत्र में नियुक्त किया जाये, ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रुप से चालू हो सके। जिस पर मुख्य नगर अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पार्षद हेमा बिष्ट, श्याम कुमार त्यागी, राजेन्द्र त्यागी, यशपाल सिंह, ए.के. गुप्ता, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share