रुड़की। ( बबलू सैनी ) लोनिवि द्वारा रामनगर के मूलराज कन्या स्कूल के नजदीक स्थित गली में इंटरलॉकिंग टाईल्स से सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमें ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी की जा रही हैं। इसी से नाराज रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने विधायक प्रदीप बत्रा व लोनिवि के अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा जो टाईल्स लगाई जा रही हैं, उनके नीचे कच्चा माल नहीं डाला जा रहा हैं, जिसके कारण यह टाईल्स उखड़ सकती हैं। इस निर्माण को तुरंत रोका जाये। साथ ही कहा कि इस सड़क को सीसी से बनाया जाये। ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि टाईल्स की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं तथा ठेकेदार को समझाया गया, लेकिन उसके कानों पर जूं नहीं रेंग रही हैं। उन्होंने कहा कि टाईल्स से इस सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे। अगर इसमें कोताही बरती गई, तो वह आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। लोनिवि इस कार्य को तुरंत रोके और जनता के मुताबिक सीसी से इस सड़क का निर्माण करें। अब देखने वाली बात यह होगी कि स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। इसे लेकर रामनगर के लोगों में भारी रोष पनप रहा हैं।