रुड़की। ( बबलू सैनी ) बृहस्पतिवार को राजीव वत्स प्रबन्धक मानव संसाधन एंव प्रसाधन प्रतिनिधि श्रीअम्बा इंडस्ट्रीज भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी कम्पनी श्रीअम्बा इंडस्ट्रीज लकेश्वरी, भगवानपुर में स्थित है। 3 अगस्त को कम्पनी के वेयरहाउस से हीरो स्प्लेण्डर मोटर साईकिल के वाइजर की एक पेटी चोरी हो गयी है, जिसमें कुल 5 वाइजर पैक किये जाते हैं तथा उसी दिन एक ठेकेदार श्रमिक दीपक कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम बेलकी मसाही हरिद्वार, जो शिवम मैन पॉवर सर्विसेज हरिद्वार के अंतर्गत हमारे ग्राफिक सेक्शन में कार्य करता है, का मोबाइल भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गयाहैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विकास कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी ग्राम ढाकादेवी थाना ननौता सहारनपुर, रोहित पुत्र सुबे सिंह निवासी ग्राम भाभरी थाना गागलहेडी सहारनपुर को एक मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी व एक गत्ते की पेटी जिसमें 05 वाईजर क्यूआर कोड के साथ ग्राम खुब्बनपुर को जाने वाली दूध फैक्ट्री के सामने बायीं और ट्रांसफार्मर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बतायाकि वह अम्बा फैक्ट्री में कार्य करते हैं। जहां बाईकों के वाईजर बनते हैं। हम दोनों ने 3 अगस्त को कंपनी से एक पेटी चोरी कर ली। साथ ही उन्होंने विकास ने ठेकेदार श्रमिक का फोन भी चोरी कर लिया। जिसे आज वह बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पकड़े गये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई लोकपाल परमार, सिपाही संजय रावत व संजय पंवार शामिल रहे।