रुड़की। ( बबलू सैनी )
पिछले कई दिनों से नगर निगम रुड़की द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर पीला पंजा कहर बनकर बरप रहा है।
आज इस अभियान के क्रम में रामपुर चुंगी स्थित नालों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नगर निगम का पीला पंजा जमकर बरपा।
इस दौरान नाले को कब्जा मुक्त कराते हुए जहां-जहां अतिक्रमण किया हुआ था, उसे कब्जामुक्त कराया गया और लोगों से भी आह्वान किया कि वह भी अपने अतिक्रमण को स्वयं तोड़े अन्यथा उन्हें पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को तुडवाना पड़ेगा। एसएनए एसपी गुप्ता ने कहा कि आगामी दिनों में बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और इसे लेकर जलभराव की कहीं समस्या पैदा ना हो, इससे निपटने के लिए पहले ही नाले नालियों की साफ-सफाई और उन्हें कब्जा मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट के निर्देशन में नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आज उन्होंने पूर्व नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने पुलिस बल व नगर निगम की टीम के साथ रामपुर चुंगी के पास नाले पर जमा अतिक्रमण को मुक्त कराया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण नहीं मिलना चाहिए। इसके अलावा यह अभियान देर शाम तक विभिन्न जगह पर भी चलाया गया।