रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सहकारी गन्ना विकास समिति में समिति के चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी, एससीडीआई प्रदीप वर्मा व सचिव सुजेश चन्द्र नवानी के बीच किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी ने बताया कि क्रय केंद्रों पर गन्ने की आपूर्ति सुचारू हो, इसे लेकर मंथन किया गया तथा किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इकबालपुर मिल पर जो भुगतान रुका हुआ हैं, उसमें तेजी लाई जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का लगातार भुगतान हो, इसे लेकर मिल प्रबन्धन को भी कहा गया हैं, क्योंकि इस समय किसान को पैसे की सख्त जरूरत हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब किसानों के 12 पखवाड़े पूरे हो जायेंगे और जिनके पास गन्ना शेष रहेगा, उसका सुपरवाईजर से सर्वे करायेंगे तथा दोबारा कलेंडर को घुमाया जायेगा। वहीं समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इकबालपुर मिल प्रबन्धन द्वारा 14 दिसंबर, उत्तम शुगर मिल द्वारा 20 दिसंबर तथा लक्सर शुगर मिल द्वारा 31 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान समिति को भेज दिया गया हैं। जो बैंकों में पहंुचा गया और किसान अपना भुगतान निकाल सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नये खाते व वारिशान के खाते शुरू कर दिये गये हैं और बोंड भी भरे जा रहे हैं। ताकि किसान समय से अपना गन्ना मिल में सप्लाई कर सके।