रुड़की। (बबलू सैनी )
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव के पास सोलानी पुल दिल्ली हाइवे पर ओवर टेक कर रहे ट्रक से बचने के चक्कर में चालक ने कार डिवाईडर चढ़ा दी। कार सवार 8 साल के बच्चे समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
ज्ञात रहे कि दिल्ली निवासी बलवंत सिंह अपने परिवार सहित कार में सवार होकर आज हरिद्वार की और से वापस दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उनकी कार नगला इमरती गाँव के पास सोलानी पुल पर पहुंची, तो एक ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी कार चालक ने कार को बचाने के चक्कर में डिवाईडर पर चढ़ा दी, जिस कारण कार पलट गई। इस हादसे में आठ साल के बच्चे दक्ष सहित पिता योगेश ओर दादी मुगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार साल के एक बच्चे याग्निक ओर उसके दादा बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।