रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
शिवशक्ति सेवा समिति एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क बोट क्लब के समीप शिवभक्तों की सेवा के लिए आरंभ किए गए द्वितीय कांवड़ सेवा भंडारे एवं चिकित्सा शिविर का आज प्रभु का आभार व्यक्त करते हुए इस कामना के साथ कि प्रभु हमें अगले वर्ष पुनः भोले भक्तों की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन करने की शक्ति प्रदान करें, विधि-विधान के साथ समापन किया गया। इन समितियों से जुड़े और संचालन का कार्य देख रहे केतन भारद्वाज ने बताया कि हमारी समितियां लगातार पूरे वर्ष जन सेवा से जुड़े कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर भागीदारी करती हैं और यह प्रभु का ही आशीर्वाद है कि उसकी कृपा से हमें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कांवड भंडारे और चिकित्सा शिविर के माध्यम से भोले भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भंडारे की व्यवस्थाओं का कार्य देख रहे संयोजक व समाजसेवी रोबिन चौधरी ने बताया कि समिति ने लगातार पांच दिनों तक अपनी क्षमता से भोले भक्तों के लिए रुकने की व्यवस्था की साथ ही भोजन, फल, दवाइयां और अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया, जिनमें हमारे अन्य सहयोगियों वीरेंद्र शुक्ला, लावण्या सिंघल,अंकित शर्मा, सौरभ भट्ट, आशीष वर्मा और दिव्या भारद्वाज के सकारात्मक प्रयासों से कावड़ भंडारे का आयोजन करने सफल रहे। शिवशक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने समिति कि रुड़की टीम द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। विगत पांच दिनों से लगातार चली इस कांवड़ सेवा भंडारे में जनप्रतिनिधियों, जिनमें डॉ. कल्पना सैनी सांसद राज्यसभा, आदेश चौहान विधायक रानीपुर, प्रदीप बत्रा विधायक रुड़की, फुरकान अहमद विधायक कलियर, अजय सिंह संगठन महामंत्री भाजपा, शोभाराम प्रजापति जिलाध्यक्ष भाजपा, हरिद्वार जनपद में कार्यरत विभिन्न समितियों के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भोले भक्तों की सेवा कर पुण्य लाभ उठाया। समिति सदस्यों ने इस कार्य में सहयोग के लिए विभिन्न समितियों से जुड़े कार्यकर्ताओं सुनील पांडे, सुखदेव विरदी, आत्मा सिंह ,बबली सिंह, अविनाश गोयल, संजय शर्मा, मुकेश शर्मा, मनोज यादव, शिव शंकर पांडे, सुशील सैनी, पारस, साहिल, माधव, संजय गुप्ता, मोहित वर्मा सहित सेवा में लगे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share