रुड़की। लंढौरा क्षेत्र के हज्जरपुर गांव में खड़ंजे का निर्माण कार्यदायी संस्था निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग रुड़की द्वारा किया जा रहा है। जो बनने से पहले ही उखाड़ना शुरू हो गया है। उबड़-खाबड़ खड़ंजे को देखने से ऐसे लगता है कि ईटों के अद्धे व मूडी-तूड़ी ईट लगाई गई है। उफंचे-नीचे बनाये गये खड़ंजे पर नदी से रेत उठाकर खड़ंजे पर डाला गया है। जिससे ईटों के बीच एवं उबड़-खाबड़ का पता न चल सके। अगर प्रशासन द्वारा बनाये गये खड़ंजा का निरीक्षण किया जाए, तो कई कमियां सामाने आ आयेंगी। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव हज्जपुर में राज्य योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत आंतरिक मार्गो पर खड़ंजा मार्ग का निर्माण कार्यदायी संस्था निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग रुड़की के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 1.99 किलोमीटर व 44.37 लाख की लागत से खड़ंजा बनाया जा रहा है। वहीं ऐई राजेश चौहान का कहना है कि मानकों का ध्यान रखकर खड़ंजे का निर्माण किया जा रहा है। किसी स्वामी ने खेत में पानी दिया होगा। जिसके कारण खड़ंजा थोड़ा बैठ गया था, जिसको ठीक करा दिया गया है।