रुड़की। ( बबलू सैनी ) तांशीपुर निवासी दीपक पुत्र मेहर सिंह (28) का शव जब गांव में पहंुचा, तो कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक मृतक के आवास पर पहंुचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया गया है कि दीपक (28) ट्रक चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। मृतक के परिजनों ने कहा कि वह हरिद्वार निवासी अश्वनी चौहान का ट्रक चलाता था। बुधवार को ज्वालापुर से माल लेकर दीपक यमुनानगर जा रहा था और रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के एक स्थान पर सड़क किनारे उसका शव मिला। पुलिस द्वारा गांव में सूचना दी गई और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रक मालिक द्वारा जान-बूझकर दीपक की हत्या करा दी गई। उसके सिर व चेहरे पर गम्भीर चोट हैं। साथ ही कहा कि कल रामपुर मनिहारान थाने में तहरीर देकर ट्रक मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। बाद में गमगीन माहौल में मृतक का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अपने पीछे दो बेटे जिनकी आयु 6 माह और 2 साल हैं ओर पत्नि को रोता-बिलखता छोड़ गया।