Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / केंद्र में भाजपा की सरकार तीसरी बार नहीं आएगी, कांग्रेसियों ने नारसन बॉर्डर पर किया प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का स्वागत

केंद्र में भाजपा की सरकार तीसरी बार नहीं आएगी, कांग्रेसियों ने नारसन बॉर्डर पर किया प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का स्वागत

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नारसन बाॅर्डर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी देवेन्द्र यादव का कांग्रेसियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया है। उन्होंने कांग्रेस जनों से कहा है कि वह भाजपा सरकार की दोषपूर्ण नीतियों का डटकर विरोध करें। अपनी पार्टी को वार्ड स्तर पर मजबूत करें और ज्वलंत मुद्दों को हल कराने के लिए संघर्ष जारी रखा जाए। उन्होंने कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार की

उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने देश के विकास की दिशा में कोई अच्छा कार्य नहीं किया है। किसान- मजदूर परेशान है और बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं। इसीलिए केंद्र में भाजपा की सरकार तीसरी बार नहीं आएगी। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष रुड़की महानगर साथ में विधायक झबरेड़ा वीरेन्द्र जाती, गौरव चौधरी, सचिन गुप्ता, हेमेंद्र चौधरी, आशीष चौधरी, संजीव प्रधान, प्रधुम्न अग्रवाल, बब्बू चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, कंवर पाल सिंह, पंकज त्यागी, अक्षय पंडित, पुष्पेन्द्र, यशपाल मुखिया, सुधीर कुमार, ऋषभ चौधरी, संयम, सचिन, अनित, अरविन्द कुमार, गौरव प्रधान, फरमान खान, दीपक वर्मा, शीशपाल राणा, चौधरी रहतू सिंह, अंकित प्रधान, अजय चौधरी, सुधीर शांडिल्य, अर्चित सैनी, नीरज सैनी, आदि सैंकड़ों लोगों एवं खेड़ा जटट और उल्हेडा व क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कर व माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share