रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा पार्टी का संगठन सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलता है और प्रत्येक कार्यकर्ता का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं। वहीं जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने के लिए अपना अहम योगदान दिया था। वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के पहले उप- प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृहमंत्री भी थे, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नन्दा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी में जितना योगदान दिया, उससे कहीं ज्यादा योगदान उन्होंने आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में भी किया था। अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज पाल ने कहा कि सरदार पटेल के बलिदान को देश कभी नहीं बुला सकता। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुंदरलाल प्रजापति, शोभाराम प्रजापति, हरिमोहन गुप्ता, सतीश सैनी, पार्षद संजय कश्यप, महिला मोर्चा पूर्वी की मंडल अध्यक्ष नीलकमल, आकाश छाछर, सचिन छाछर, रजनीश बिरला, नंद किशोर बिरला, सुमित सांसिया आदि भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
