रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह का जन्मदिवस ‘किसान दिवस’ के रुप में राजा महेन्द्र प्रताप इण्टर काॅलेज गुरूकुल नारसन में हवन-पूजन एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चरत रामरति मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 5100 रुपये की धनराशि प्रोत्साहन के रुप में भेंट की। इसके साथ ही द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये। इस मौके पर बोलते हुए डाॅ. गौरव चैधरी ने कहा कि चै. चरण सिंह किसी भी बिरादरी के नेता नहीं थे, वह सभी किसानों के नेता थे और एक आम परिवार से उठकर प्रधानमंत्री तक का सफर उन्होंने अपने जीवन काल में संघर्ष व देश के किसानों के सुधारों के लिए तय किया। उन्होंने कहा कि भारत गांव में रहता हैं और यदि अपने देश को आगे बढ़ाना हैं, तो देश के किसानों को साथ लेकर चलना पड़ेगा। क्योंकि देश का किसान ही देश की नींव हैं। मंच का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. पहल सिंह ने किया। उन्होंने चै. चरण सिंह की जीवनी व उनके विचार एवं सिद्धातों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आहवान किया तथा देश एवं किसानों को खुशहाल रखने पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर सहकारी गन्ना विकास समिति के वाईस चेयरमैन मुकेश चैधरी, डाॅ. जोध सिंह, रमेश प्रधान, जितेन्द्र प्रधान, संदीप प्रधान, नीतू प्रधान, चेयरमैन किशन, एड. सुजीत, विनोद पहलवाप, नवबहार, करमवीर, रविन्द्र, राजेन्द्र, सोहन प्रधान, संजीव सैनी, कुलदीप सैनी, सोहनवीर, चै. विकास, गुलाब, मनोज समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share