रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस मौके पर शिक्षक अशोक पाल सिंह ने कहा कि वह भारत के पहले शिक्षामंत्री थे और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किये। जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने तमाम स्कूली बच्चों से कहा कि शिक्षा ही ऐसी वस्तु हैं, जिसे कोई नहीं बांट सकता। इसलिए सभी छात्र पूरे मनोयोग के साथ आगे बढ़ें और जीवन में सफलता पायें। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपना पर्यावरण स्वच्छ रखना होगा, तभी हम स्वस्थ रह सकेंगे। सभी को प्रकृति से प्रेम करना चाहिए। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी हैं। इस दौरान तमाम स्कूली छात्र मौजूद रहे।