रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलवार को रुड़की में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली गई जनाक्रोश रैली में जिलाध्यक्ष प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश सहित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू पुरुषांे, महिलाओं, बच्चों के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ मंगलवार को निकाली गई आक्रोश रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया, साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर अन्तर्राष्ट्रीय दबाव बनाकर वहां के अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने की मांग की। सुबोध राकेश ने कहा कि कट्टरपंथी मानसिकता के लोग मानवता के विरोधी है, बांग्लादेश में हो रही बर्बरता पर तुरन्त रोक लगनी चाहिए। भारत सरकार को इस प्रकरण पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए और पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाकर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए।