रुड़की।  ( बबलू सैनी ) तहसील परिसर में प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग से समस्याग्रस्त तहसील शिवमंदिर समिति पदाधिकारी व रुड़की एडवोकेट्स अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव बार एसोसिएशन अध्यक्ष विपुल वालिया एडवोकेट व सचिव अनित चौधरी की मौजूदगी में समस्त अधिवक्तागणों की हाउस मीटिंग तहसील परिसर में प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग बनने से अधिवक्ता चैम्बर्स को नुकसान पहुंचाने के विरोध में हुई। बैठक में सीनियर व जूनियर अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।  हाउस की मीटिंग में अध्यक्ष व सचिव ने निर्णय लेकर समस्त एकत्र अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि यदि किसी भी अधिवक्ता साथी का  चेम्बर्स अन्यत्र तोड़ा जाता हैं या हटाया जाता है, तो उसके लिए बार एसोसिएशन पूर्णतः लामबद्ध होगी और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री से मिलकर मामले से अवगत कराया जायेगा। क्योंकि पूर्व में भी 2 वर्ष पहले वकीलों के 5 चेम्बर्स तोड़ केंटीन निर्मित की गई थी और फिर वकीलों ने नए चेम्बर्स अपने स्वयं के खर्च पर बनाए थे। यदि आवश्यकता हुई तो उच्चतम न्यायालय में भी जाया जाएगा। जबकि पार्किंग के विरोध में उच्चयुक्त अधिकारी बार काँसिल ऑफ उत्तराखंड में भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा आवश्यक हुआ तो जल्द ही रामनगर व तहसील वकीलों को साथ लेकर हाउस की बैठक आहूत की जाएगी। क्योंकि इस तरह की पार्किंग की तहसील में आवश्यकता नहीं है। बल्कि नगर जाम को मुक्त करने हेतु नगर के मध्य पार्किंग बनाई जाए। बैठक में दीपक गुप्ता, कल्याण सिंह, सतेंद्र चौधरी, एडवोकेटस विरेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, जावेद, सतेंद्र गर्ग, राजीव जाट, नीरज चौहान, विनोद चौधरी, नवींन कुमार जैन, अशोक कुमार, पंकज सैनी, अमरदीप सैनी, सुधीर चौधरी, अनुज आर्त्ये, सचिन, सुनींल गोयल, सुखलाल आमिर, नरेश पुंडीर, पंकज जैन, सलीम, संजय वैश्य, विनोद त्यागी, संदीप त्यागी, नरेश गिरी, रवीं मोहन कौशिक, आशीष पंडित, रविन्द्र पाल, नरेश कुमार, सचिन कुमार, अनूप जैन, विनोद शर्मा, नितिन त्यागी, नरोतम त्यागी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share