रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज अधिवक्ता एसो. भगवानपुर द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता को सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग की कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा मकानों के नक्शे व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के नक्शे पास कराये जाते हैं। जिससे आमजन को नक्शे पास कराने के लिए हरिद्वर रुड़की विकास प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसका कार्यालय रुड़की में स्थित हैं। इसलिए अधिवक्ताओं ने मांग की कि भगवानपुर तहसील में इस प्रकार के कार्य अधिक होने के कारण नक्शे पास कराने की जिम्मेदारी उप-जिलाधिकारी भगवानपुर को दी जाये। साथ ही कहा कि एसडीएम भगवानपुर को एचआरडीए का संयुक्त सचिव नियुक्त किया जाये, ताकि आम जनता की परेशानियां स्थानीय स्तर पर दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष एड. जितेन्द्र सैनी, एड. अनुभव चौधरी, जनेश्वर प्रसाद, संजीव वर्मा, सचिन चौधरी, अमित शर्मा, सादिक, राजेन्द्र सैनी आदि शामिल रहे।