Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / परिचित ने अज्ञात बदमाश के साथ घर में घुसकर पहले किया नाश्ता, फिर महिला को आतंकित कर दिया लूट की घटना को अंजाम

परिचित ने अज्ञात बदमाश के साथ घर में घुसकर पहले किया नाश्ता, फिर महिला को आतंकित कर दिया लूट की घटना को अंजाम

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने महिला को आतंकित करते हुए जेवर, नकदी और मोबाईल आदि लूट लिए। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वही आसपड़ोस के लोगों ने महिला को उपचार के सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया है कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक परिवार के परिचित थे और मेहमान बनकर घर में घुसे थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10:30 बजे के करीब दो बदमाश पुरानी तहसील स्थित नक़ली चाय वाली गली में विपिन गोयल के मकान में घुस गए। जहां घर में उनकी पत्नी रेखा अकेली थी। तभी दोनों बदमाशों ने महिला को धमकाते हुए उससे जेवर और नकदी देने को कहा। महिला ने विरोध किया, तो बलपूर्वक बदमाशों ने कुंडल, नकदी और मोबाइल आदि लूट लिया। महिला द्वारा अधिक विरोध किया गया, तो बदमाशों ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देते हुए युवक मौके से फरार हो गए। वहीं जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। वहीं घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला के पति विपिन ने बताया कि उसकी पत्नी ने बताया कि दोनों लोगों में एक उनका रिश्तेदार था और एक अन्य उसके साथ अंजान युवक था। दोनो घर आए तो उन्हें चाय नाश्ता आदि भी महिला के द्वारा करवाया गया, लेकिन अचानक उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी और विरोध करने पर महिला को घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share