हरिद्वार।
31 मई की रात्रि कृष्णवीर सिंह द्वारा थाना कनखल पर सूचना दी गयी कि पल्सर मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति मेरे साथ मारपीट कर गुरूकुल हाईवे के पास से मेरा मोबाइल फोन छीनकर जटवाडा पुल की तरफ भागे है।
इस सूचना पर रात्रि अधिकारी उ0नि0 लाल सिह मय हमराह कर्म0गण के तत्काल धटनास्थल के लिये रवाना हुये। रात्रि अधिकारी उ0नि0 लाल सिंह द्वारा वादी मुकदमा से आवश्यक पूछताछ करने के उपरांत पल्सर मोटर साइकिल सवार अज्ञात अभि0गण का पीछा किया गया।
उ0नि0 लाल सिह द्वारा हमराह कर्म0गण की मदद से अभि0गण अर्जुन यादव (28) पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी- म0न0 428/8 जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ उ0प्र0 हाल निवासी- दयानन्द नगरी वानप्रस्थ आश्रम वाली गली आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार व यश रौतेला पुत्र कुंवर सिह रौतेला (30) निवासी- माल रोड अल्मोडा हाल निवासी रेसकोर्स थाना नेहरू कालोनी देहरादून वर्तमान पता- दयानन्द नगरी वानप्रस्थ आश्रम वाली गली आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार को पल्सर मोटर साइकिल न0 यू0पी0- 20पी-8529 रंग लाल सहित जटवाडा पुल ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया।
अभि0 यश रौतेला के कब्जे से वादी मुकदमा का लूटा गया मोबाइल फोन ओप्पो आईएमईआई न0 864360048673837, 864360048673829 बरामद हुआ। उक्त धटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा कृष्णवीर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी- गली न0 ए-10 अमर कालोनी सुभाषनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा अभि0गण अर्जुन यादव व यश रौतेला उपरोक्त के विरूद्व मु0अ0सं0 210/2021 धारा 394/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसके बाद अभि0गण को मा0 न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में व0उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत, उ0नि0 लाल सिंह सजवाण, का0 सतीश गुंसाई, का0 जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।