बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
गौवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे 5000 के ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर वांछित ईनामी अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुoअoसo 481/22 धारा 3,5,11 गोवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे 5000 के ईनामी अभियुक्त वरीश पुत्र पीरु निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान को तमंचा व कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। बरामदगी के आधार पर इनामी अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ अन्य थाना/कोतवाली में भी अपराध दर्ज है। पुलिस टीम में उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, का0 दिनेश चौहान, का0 अकित कुमार शामिल रहे।