रुड़की। ( बबलू सैनी )
गंगौत्री भवन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के रुड़की कार्यालय प्रांगण में आजादी के 75वे स्वतन्त्रता दिवस पर अमृत महोत्सव के रुप में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण अधिशासी अभियंता सुभाष चन्द्रा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र उपाध्याय सहायक अभियंता द्वारा किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति के नारों के साथ अमर शहीदों को नमन करते हुए देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में यूनियन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी तिरंगे की आन बान और शान को हमेशा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। वहीं कृपा शंकर भारती अधिशासी अभियंता, ओंकार सिंह, जहीर अब्बास, रितेश काला, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, गजराज सिंह, अनिल कुमार, सैमुअल डायसल, श्रीमती प्रीति सैनी, अमित बंसल एवं हेमकुमार द्वारा सम्बोधित किया गया। मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।