रुड़की।  ( बबलू सैनी ) हर्ष विद्या मंदिर (पी.जी.) कॉलेज रायसी हरिद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे सत्यदेव आर्य, रायसी ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार, स्वागत हेल्थ काउंसलर अरविंद गुप्ता, नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार वॉलिंटियर दीपक की उपस्थिति के साथ भव्य समापन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वयंसेविओं का 7 दिवसीय विशेष शिविर के प्रत्येक दिन स्वयंसेविओं द्वारा दिया गया। राष्ट्र के प्रति श्रमदान, समर्पण, कर्तव्य एवं कार्य व्यवहार की प्रशंसा की। शिविर में इंस्पेक्शन के लिए आये डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एस.पी. सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो का शाब्दिक व्याख्या करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्वयंसेविओं के कार्यों की प्रशंसा की। महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर के.पी. सिंह एवं उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रभावती, सचिव डॉ. हर्ष कुमार दौलत, कोषाथ्यक्ष निशांत कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का पारिवारिक सहयोग देते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर को सफल बनाया। इसके साथ-साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. पालीवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्वयंसेविओं के व्यक्तिगत भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए 7 दिवसीय शिविर संपन्न कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत राव ने राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ भाव, समर्पण की भावना को जागृत व प्रेरित किया। विशेष शिविर के समापन पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपिका भट्ट एवं अतुल कुमार दुबे ने स्वयंसेविआंे को प्रत्येक दिन के व्याख्यानाओं और निर्देशों को आत्मसात कर समाज को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कार्य व्यवहार एवं समर्पण की प्रशंसा की। भारत की सांस्कृतिक विविधता एवं एकता विषय पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं युवा केंद्र हरिद्वार विशेष शिविर के समापन पर भव्य सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share