रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
यातायात पुलिस रुड़की द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 11 जनवरी से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आज ट्रैफिक लाइन रुड़की बोट क्लब में विधिवत समापन हो गया। इस दौरान यातायात पुलिस रुड़की द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नेत्र जांच, हृदय रोग व ब्लड प्रेशर आदि का नि:शुल्क कैंप लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक व अन्य वाहन चालकों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान ट्रेफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11 जनवरी को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी

दिखाकर रवाना किया गया था, जो 1 सप्ताह तक चलाया गया, इसमें लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने पर बल दिया गया और विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस लाइन में निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें वाहन चालको ने अपनी आंखों, हृदय रोग व ब्लड प्रेशर की जांच कराई। उन्होंने कहा कि इस शिविर में शहर की संस्थाओं का भी अहम योगदान रहा, वह भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। वहीं सामाजिक संस्था रोटरेक्ट क्लब रुड़की मिटाउन के अध्यक्ष आकाश जैन ने कहा कि आज ट्रैफिक लाइन में यातायात पुलिस और उनकी संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है और आगे भी संस्था द्वारा ऐसे ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। वही नेत्र जांच कराने आए चालक सतवीर ने कहा कि सामाजिक संस्था और यातायात पुलिस द्वारा पुनीत कार्य किया जा रहा है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस दौरान सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राणा, सुशील सैनी, यातायात पुलिस स्टाफ व सहयोगी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share