रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मकर सक्रांति का त्यौहर शहर और देहात क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां लोगों ने मंदिरों में जाकर सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना की, तो वहीं खिचड़ी का प्रसाद भी बांटा गया। वही विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा भी खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।
आज ढंडेरा फाटक स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में ठाकुर मोहित ने हवन- पूजन के बाद स्टाल लगाकर देशी घी द्वारा निर्मित खिचड़ी, तिल और गुड़ का वितरण किया। इस मौके पर ठाकुर मोहित ने लोगों को मकर सक्रांति उत्सव के साथ-साथ पर्यावरण में यज्ञ के सकारात्मक प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम के बाद दोने-पत्तल को सड़क से उठाकर डस्टबीन में डाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र तालियान, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह, देवराज ठाकुर, सत्यम, शिव नारायण दास, शिवम, कृष्णपाल, नाथीराम, अन्नु, कपिल गौतम आदि मौजूद रहे।