रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
निकाय चुनाव में जहां भाजपा संगठन द्वारा मेयर प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंकी की जा रही है, वही युवा नेता ठाकुर अक्षय प्रताप सिंह भी पूरे दलबल के साथ भाजपा की मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आज उन्होंने मतलबपुर वार्ड में मेयर और वार्ड प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, उसी प्रकार मेयर व पार्षदों को जिताना जरूरी है, ताकि यहां भी चहुमुखी विकास हो सके। क्योंकि पूर्व के प्रतिनिधियों ने सिर्फ निजी हित साधने का काम किया। अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि आज भाजपा बूथ से लेकर देशभर में मजबूत स्थिति में है और भाजपा के बैनर तले ही विकास किया जा सकता है। इस दौरान उनकी टीम ने भी लोगों से डोर टू डोर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।