रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शिव मंदिर समिति तहसील रुड़की व तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने आज जेएम अभिनव शाह को एक ज्ञापन देकर प्राचीन शिव मंदिर परिसर पर प्रस्तावित निर्माण कार्यों को रोके जाने व तहसील परिसर के अन्य खाली पड़े मैदान में स्थानांतरण कराये जाने की मांग की। अधिवक्ता नवीन कुमार जैन ने जेएम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि तहसील स्थित प्राचीन शिव मंदिर को तोड़कर मल्टी-स्टोरी पार्किंग निर्माण किया जाना हैं। इस मंदिर के निर्माण में सभी तहसील के कर्मचारी, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासियों ने सहयोग दिया था, जिसका समय-समय पर सौन्दर्यकरण एवं पुर्न-उत्थान कार्य तत्कालीन उप-जिलाधिकारी की सहमति से कराया जाता रहा हैं। वर्तमान में भी मंदिर परिसर के नवीनीकरण का कार्य विधायक निधि से सम्पन्न हुआ था। नवीनीकरण होने के उपरांत ही पर्किंग स्थल के लिए पुर्न-निर्माण कार्य को तोड़ा जाना प्रस्तावित हैं, जिसे तोड़े जाने से तहसील कर्मी, अधिवक्तागणों एव स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हैं। अधिवक्ताओं व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व तथाकथित मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण कार्य को रुकवाये जाने की मंाग की। साथ ही कहा कि पूर्व में उच्चाधिकारियों को भी ज्ञापन दिया गया हैं, जिस पर उचित कानूनी कार्रवाई अग्रसर हैं। ज्ञापन देने वालों में पुरुषोत्तम, सादिक, अशोक कुमार, पंकज कुमार, अरशद, चैधरी ज्ञान सिंह, सलीम सिद्दकी, आशीष पंडित, ब्रह्मदेव, सचिन कुमार, नरेश कुमार, अमरदीप सैनी, सोनू कुमार, राजेश वत्स, सुनील गोयल पूर्व बार उपाध्यक्ष, अभिनव कुमार, गिरीश शर्मा, राकेश आदि शामिल रहे।