कलियर। महमूदपुर में एक मकान में छत के पंखे में एक किशोरी का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर मोके पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक महमूदपुर में एक व्यक्ति काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी बाजार में कुछ सामान लेने के लिए गई थी। घर में 15 वर्षीय किशोरी और उसके साथ दो वर्षीय बच्ची थी। पड़ोसियों ने छत से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर की तरपफ देखा कि 15 वर्षीय किशोरी पंखे से लटकी हुई थी। उसके पास बच्ची रो रही थी। पड़ोसी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन आनन फानन में घर पहुंचे और किशोरी को पंखे से नीचे उतारा। किशोरी की मौत की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजन किशोरी को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल, एसओ धर्मेन्द्र राठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पंखे से लटका हुआ एक किशोरी का शव मिला है। जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
कलियर क्षेत्र के महमूदपुर गांव के एक मकान में छत के पंखे से लटका मिला किशोरी के शव
