रुड़की। ( बबलू सैनी ) गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सलेमपुर महदूद में तौफीक के घेर में अवैध पशु कटान की आड़ में गौकशी की जा रही हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए गौवंश टीम बताये गये स्थान पर पहंुची और दबिश दी। इस दौरान दो व्यक्ति दिखाई दिये, जो पशु मांस को काट-छांट रहे थे। पूछताछ में उन्हांेने अपना नाम तोफीक पुत्र मेहरबान व फैजान पुत्र इकबाल निवासी सलेमपुर महदूद बताया। साथ ही कहा कि हमने एक भैंस काटी हैं, हम गौकशी नहीं करते, मौके पर देखा तो काले रंग की भैंस की गर्दन व मांस कटा पड़ा था तथा मौके पर अवैध पशु कटान के उपकरण छुरियां, कुल्हाड़ी व 220 किलो पशु मांस बरामद किया गया। इस दौरान टीम ने उनसे पशु कटान का लाईसेंस मांगा, तो वह नहीं दिखा पाये। इसके बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम में दरोगा आशीष कुमार, कां. प्रवीण व महिला सिपाही वर्षा शामिल रहे।