रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राथमिक शिक्षको को गत छह माह से वेतन न मिलने से पीड़ित शिक्षिकाए आज तय कार्यक्रमानुसार मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर मौन उपवास/धरने पर बैठी ओर अपने अधिकारियों /कर्मचारियों का ध्यान अपनी समस्या के निदान हेतु ध्यान आकृष्ट किया। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में संबद्ध प्राइमरी में कार्यरत शिक्षिकाओं को गत 6 माह से वेतन नही मिला है, जिससे शिक्षक शिक्षिकाओं में अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि प्रदेश के अन्य 12 जनपदों में 26 अप्रैल 2023 को ही छह माह अर्थात अगस्त तक की ग्रांट जारी की जा चुकी है, लेकिन मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय की घोर लापरवाही के कारण निदेशालय को ग्रांट की डिमांड से संबंधित पत्र ही नही भेजा गया। जिसके कारण शिक्षकों को ग्रांट प्राप्त नहीं हो पाई। तत्काल इस स्थिति से संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था ओर 4 सितंबर को संगठन द्वारा पत्र लिखकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया और उनसे अपेक्षा की गई थी कि इस संबंध में उचित एवं प्रभावशाली कार्रवाई करें, अन्यथा की स्थिति में संगठन को विवश एवं बाध्य होकर अपनी समस्या के निदान हेतु सीईओ कार्यालय पर धरना देना पड़ेगा। लेकिन उनकी चेतावनी के बाद भी अधिकारियों ने कोई संज्ञान नही लिया। जिसके चलते आज अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांग नही मानी जायेगी, उनका धरना आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।
