रुड़की।  ( बबलू सैनी ) टीचर एजुकेशन फोरम के प्रांतीय आहवान पर शिक्षक प्रशिक्षकों के प्रत्येक कैडर की नियमावली जल्द लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। रुड़की के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2012 से वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तक जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों और शासनादेशों में शिक्षक संवर्ग गठन को आवश्यक और अनिवार्य मानते हुए इसके जल्द गठन के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया है। लेकिन शासन विभाग की लापरवाही की वजह से नियमावली को अब तक लागू नहीं किया जा सका। इससे शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के साथ शिक्षा सचिव को मांग से अवगत कराते हुये जल्द नियमावली लागू कर इन संस्थानों के लिए पूर्ण योग्यता रखने वाले शिक्षक प्रशिक्षण को समायोजित करते हुए रिक्त पदों पर खुली विज्ञप्ति के माध्यम से जल्द भर्ती की जाए। इस दौरान डाइट रुड़की से श्रीमती अंजू, शशि चौहान, संदेश चौधरी, नरेंद्र वालिया, जान आलम, मुजीब अहमद आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share