रुड़की। ( बबलू सैनी ) सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हरेला पर्व छात्र-छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्या भारती उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार विद्यालय में हरेला पर्यावरण सप्ताह 15 जुलाई से 19 जुलाई तक मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। साथ ही उत्तराखण्ड में विद्या भारती उत्तराखण्ड के आहवान पर अनेकों पेड़-पौधों का रोपण किया जायेगा। हरेला पर्व के अवसर पर आज आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में पूरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधें लगाने व प्रकृति को हरा-भरा रखने पर पर्यावरण से होने वाले लाभों को विस्तार से जाना व पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया। हरेला पर्व सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक विवेक पाण्डेय एवं श्रीमती नीला अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय द्वारा हरेला पर्व सप्ताह पर छात्र-छात्राओं ने निबन्ध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक पौधा हमें ऑक्सीजन, पानी की रिसाइकलिंग, वायु-प्रदूषण पर नियंत्रण, तापमान को कम रखने, जमीन के कटाव को रोकने सहित अनेकों लाभ देता है। वास्तव में कहा जाये तो वृक्ष, जल और वायु मनुष्य को भगवान का वरदान है और हम सबका कर्तव्य है कि हम इस वरदान को बनाये रखने में अपना अधिक से अधिक योगदान देकर पृथ्वी सहित पूरी मानव जाति को वनों को काटने और पर्यावरण के भीषण दुष्परिणामों से बचाने के लिए पौधे लगाने का संकल्प लेकर पृथ्वी को हरा-भरा रखने में अपना सहयोग दें। विद्यालय की प्रबन्ध समिति ने हरेला पर्व एवं उत्तराखण्ड पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्यों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी। जगदीप चौहान ने कहा कि पेड़-पौधों के द्वारा हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए शुद्ध वायु, जल की आवश्यकता होती है जिसके बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती। हरेला पर्व सप्ताह के अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप-प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, आशुतोष कुमार शर्मा, जसवीर सिंह पुण्डीर, देव कुमार, राम कुमार वर्मा, डॉ. कमलेश, रोहित, सुशील कुमार, मुकेश एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएॅ मौजूद रहे।