रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रधानमंत्री द्वारा क्षय रोग उन्मूलन हेतू 2025 तक का लक्ष्य रखा गया हैं। इसमें उत्तराखण्ड भी शामिल हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्षय रोगी को पोषण संबंधी सहायता, जीवन यापन में सहयोग कर रहा हैं। इसके लिए भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम शुरू किया गया हैं, जिसके लिए नि क्षय मित्र द्वारा टीबी रोगियों को उपचार अवधि में अतिरिक्त पोषण जांच एवं उपचार आदि में सहयोग दिया जायेगा। महामहिम राज्यपाल द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान का शुभारम्भ कर दिया गया और समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें जनपद के शिक्षा
अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को स्वेच्छा से नि क्षय मित्र बनकर एक या एक से अधिक क्षय मरीजों को गोद लेने हेतू निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल बिझौली के द्वारा शिक्षक अशोक पाल सिंह को आदेशित किया गया कि वह खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुपालन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम मंे अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।