रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रोटरी क्लब रुड़की मिड डाउन की ओर से आज से शहर में रोटरी की चाय की शुरूआत की गई है। प्रतिदिन शहर के विभिन्न चौराहों एवं रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे पर निराश्रित एवं श्रमिकों को चाय उपलब्ध कराई जाएगी। रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन की ओर से इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दीपक को दी गई है। इस अवसर पर राजीव परुथी ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम की शुरूआत अक्षय प्रताप सिंह एवं अक्षरा सिंह ने की। सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक शहर के रेलवे स्टेशन, लेबर चौक रामनगर, लेबर चौक बीटी गंज, नगर निगम चौक पर चाय का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रोटरी क्लब का महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं और इसको सर्दी के मौसम में लगातार चालू किया जाएगा। पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों की अन्य तरीके से भी हेल्प की जा रही है।
इस अवसर पर रमेश रावल, अनुभव गुप्ता, हिमांशु पुंडीर, संजीव कौशल, डॉक्टर सुधीर चौधरी, डॉक्टर मधुलिका, डॉक्टर विकास त्यागी, अर्पित अग्रवाल, पंकज गुप्ता, सौरब जैन, प्रमोद कीर, श्वेता अग्रवाल और नागेश्वर आदि मौजूद रहे।