रुड़की। ( बबलू सैनी ) शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर में प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने गीत, भजन, कविता, नृत्य, मोनो एक्टिंग, श्लोक उच्चारण, गजल, राष्ट्र भक्ति गीत, प्रेरक प्रंसग के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि परम पिता परमेश्वर ने प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई प्रतिभा अवश्य दी है, लेकिन अवसर न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा अन्दर ही छिपी रह जाती है। प्रतिभा दिवस के मौके पर बिना किसी हिचकिचाहट के बच्चे मंच पर आने से नहीं कतरते हैं और उनका इतना अधिक उत्साह वर्द्धन होता है कि वे भविष्य में एक मंजे हुये कलाकार बन जाते हैं। प्रतिभा दिवस की शुरूआत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुयी। जिज्ञासा, परी तथा नेहा ने श्लोक उच्चारण कर अपनी र्प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तपस्या, विधि शर्मा, वंशिका कौशिक, तन्वी शर्मा, शिवांशी सैनी, कशिश उपाध्याय, आंचल तथा पारूल ने पंजाबी गीत पर सुन्दर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। प्रिया की मोर, कौआ, तोता वाली प्रेरक कहानी ने छात्रों को नयी सीख दी। बुशरा की गजल ‘माँ बाप बडे अनमोल’ तथा अंजलि की कविता ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’ ने छात्रों को और अधिक प्रोत्साहित किया। वन्दना, खुशी का भजन तथा जगपाल का राष्ट्रभक्ति गीत भी खूब सराहा गया। छवि द्वारा प्रधानाचार्य तथा प्राची, पायल, खुशी द्वारा अंगेजी प्रवक्ता की मोनो ऐक्टिंग ने सभी को खूब गुदगुदाया। अंशुल, अजय, दीपांशु ने जोरदार संगीत मय योगासन का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, पारस कुमार, विजय कुमार, गायत्री, सुलता देवी सिकदार, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, सुधा रानी, कुशमणि चौहान, रंजना, नूतन, रूबी देवी, अमित गर्ग, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, सुन्दर, बृजपाल, जावेद आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार