रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) नारसन ब्लॉक में नव-निर्वाचित प्रमुख श्रीमति कोमल, कनिष्ठ प्रमुख डोली, ज्येष्ठ प्रमुख विक्रांत राठी एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कोमल देवी पुत्रवधू कविन्द्र चौधरी ने कहा कि जो आशा और विश्वास जनता ने उन पर जताया हैं, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगी। उन्होंने कहा कि आज भी क्षेत्र में पेयजल, टूटे रास्ते ओर हैडपंप की बेहद आवश्यकता हैं, इन्हें जल्द पूरा कराया जायेगा ओर गांव के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि इन योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता तक पहंुचाने का काम करेंगे। महिलाओं को आगे बढ़ाना उनका मकसद हैं ताकि वह अपने रोजगार पर खडी हो सके। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि आपको जनता ने ब्लॉक प्रमुख बनाया हैं, यह पहली सीढ़ी हैं, डॉ. निशंक, सीएम धामी ने जिस उम्मीद के साथ तुम्हें यहां भेजा हैं, उसे ध्यान रखते हुए विकास को आगे बढ़ायें। पंचायत में बेटियां जीतकर आई हैं और वह यहां विकास की गंगा बहायेंगी। वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चौधरी ने कहा कि वह ब्लॉक में अधिक योजनाएं लायेंगे और यहां विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक सरवत करीम अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, पवन सैनी, अरविंद राठी, अंशुल चौधरी, विपुल चौधरी, राजीव राठौर, नागेन्द्र मास्टर के साथ ही तहसीलदार रेखा आर्य, बीडीओ आलोक गार्गे के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share