रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज स्वराज फाउण्डेशन की ओर से गुरुकुल नारसन स्थित स्नो व्हाइट पब्लिक स्कूल में एक स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर एवं युवाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में युवाओं ने सेना व पुलिस की भर्ती के लिए अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। फाउंडेशन की जिलाध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना होनी चाहिए। इससे युवा राष्ट्र कर्तव्यों का पालन करने के लिए जागरूक होंगे। जिपं सदस्य अरविंद राठी ने फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे न सिर्फ दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है अपितु अपने जीवन की भी रक्षा होती है। अनिल पाराशर व प्रभात गोयल ने कहा कि कैंप का आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में लाभ उठाया। उन्होंने जिपं सदस्य अरविंद राठी का कैम्प आयोजन में सहयोग करने पर धन्यवाद दिया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा पूर्व में भी रुड़की के आसपास के लगभग सभी विद्यालयों में इस प्रकार का कैंप लगाया जा रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य कैंप और रक्तदान शिविर हर जगह लगाए जाएंगे। शिविर में डाॅक्टर देवेश शर्मा, डाॅक्टर अखिल सैनी, डाॅक्टर पूनम सैनी, डाॅक्टर सुभाष चंद्र, डाॅक्टर फरीद, डाॅक्टर कामरान, विपिन चैधरी के अलावा दीपक कौशिक, सुनील कुमार गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान रक्तदान शिविर में करीब 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर आरएसएस के संपर्क प्रमुख मनमोहन त्यागी, एसके दहिया, आजाद सिंह, शीतल भल्ला, रजनीश टिकोला, विनय प्रताप सिंह, अमित किसलय, प्रधानाचार्य विनय प्रताप, मनमोहन त्यागी, आदि मौजूद रहे। बाद में रक्तदान करने वाले लेागांे को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।