रुड़की।
स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय हरिद्वार के तत्वाधान में युवक मंगल दल के सौजन्य से शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिद्वार जिला कार्यवाह अंकित कुमार सैनी एवं उत्तराखंड राज्यपाल के ओएसडी देवेंद्र प्रधान ने संयुक्त रुप से भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य शिविर में आसपास के दर्जनों गांव अजमेरीपुर, रसूलपुर, जसवावाला, धनोरा, मीरपुर, कुतुबपुर, गढ़ एवं औरंगाबाद के सैकड़ों ग्रामीणों की विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र नाग्यान, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. हरीश चौहान, पैथोलॉजिस्ट डॉ. विवेक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी एवं आर्मी से सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी ने ग्रामीणों को दवाइयों के साथ-साथ उचित परामर्श भी दिया। डॉ. रेड्डी ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। उनकी संस्था की ओर से इस प्रकार के स्वास्थ्य सेवा शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता है। साथ ही निर्धन एवं जरूरतमंदों को निशुल्क सलाह एवं उपचार उपलब्ध कराया जाता है। शिविर के समापन अवसर पर जिला कार्यवाह अंकित कुमार सैनी, युवक मंगल दल अध्यक्ष कुलदीप कुमार सैनी एवं उनकी टीम ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी को सम्राट शिवाजी महाराज का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान आशीष कुमार, कोकन, बसंत कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, सूरज, सुरेश, विवेक, अनिकेत आदि ने शिविर में सहयोग किया।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार