रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजस्थान में स्थित माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी मुख्यालय पर भगवत गीता का एक महासम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने देश व समाजहित में किये जा रहे ब्रह्मकुमारीज की मुहिम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे देशहित में एक बड़ा कदम बताया। इस मौके पर हरिद्वार से भी संत पहंुचे। कार्यक्रम के दौरान स्वामी हंसानंद महाराज ने बताया कि सम्मेलन में आधुनिक जीवन में भगवत गीता को कैसे उतारा जाये, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान स्वामी हंसानंद ने भी गीता पर उपदेश किया और कहा कि सेवा वही व्यक्ति करता हैं, जिसमें समर्पण की भावना हो। स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि भारत पुनः उठ खड़ा होगा और पूरे विश्व में अपनी संस्कृति की छटा बिखेरेगा। उन्होंने ब्रह्मकुमारीज के द्वारा किये गये इस कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि समाज को आगे ले जाने में ब्रह्मकुमारीज का भी बड़ा योगदान हैं। इस दौरान उन्होंने भगवत गीता में लिखे कई श्लोक सुनाये। जिसे सुनकर सभी श्रोतागण भाव-विभोर हो उठे। साथ ही उन्होंने बताया कि केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक महान व्यक्तित्व हैं। वह गीता, उपनिषद, संस्कृत के प्रकांड विद्वान हैं। साथ ही यह भी कहा कि महापुरूषों ने ठीक कहा कि घर से बाहर ज्ञान ही आपका मित्र हैं।