Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने काटा हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने काटा हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

मंगलौर। ( आयुष गुप्ता ) हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़वाने कोतवाली पहुंचे समर्थकों को पुलिस ने लाठी फटकार कर भगा दिया। साथ ही उनके कुछ वाहन भी कब्जे में लिए गए हैं। बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा निवासी सुभान हिस्ट्रीशीटर है और वह किसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है। बताया गया है कि उसके हिस्ट्रीशीटर का पिता नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहा है और वह प्रचार के लिए क्षेत्र में सक्रिय होना भी बताया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए और उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। इसके साथ ही मंगलौर कोतवाली में सुभान पुत्र खलील अहमद को छुड़वाने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए उन्हें समझाकर वापस जाने की बात कही। लेकिन काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने और आक्रोशित होने लगे। बाद में पुलिस ने उन्हें लाठियां फटकार कर भगाया। बताया गया है कि कुछ वाहन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। वहीं इस संबंध में एसएसआई रफत अली का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर लंबे समय से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी की और लोग उसे छुड़वाने के लिए दबाव बना रहे थे। जिन्हें कोतवाली से बाहर निकालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। चर्चा यह भी है कि इस गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक षडयंत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share