रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज पुलिस अधीक्षक सूचना मुख्यालय/सुपर जोनल अधिकारी कांवड़ मेला कांवड़ मेला जोन-31 द्वारा कावंड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना भगवानपुर क्षेत्र से पुलिस के साथ सहभागिता निभाने वाले समस्त एसपीओ मैम्बर्स की थाना भगवानपुर प्रांगण में गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें सभी एसपीओ मैम्बर्स से आपसी सामंजस्य बनाकर शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिस के साथ सहयोग करने तथा किसी भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को सूचना देने तथा कावंड़ियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने तथा अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहने की अपील की गयी। गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, जोनल अधिकारी/सहायक जोनल पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।