रुड़की/लक्सर
सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में सट्टे की खाईबाड़ी की रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाया
तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुल्फिकार पुत्र अल्लारक्खा (38) निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी व खुर्शीद पुत्र रशीद अहमद (40) निवासी उपरोक्त को राधा स्वामी सत्संग भवन के पीछे मोहम्मदपुर कुन्हारी से सट्टे की खाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
इनमें अभियुक्त जुल्फिकार के कब्जे से खाईबाड़ी सामग्री व 1,410 रुपये की नगदी व खुर्शीद के पास से सट्टा पर्ची तथा 1,950 रुपए की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का जुआ अधिनियम धारा 13 में गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा, सिपाही नारायण सिंह, गंगा सिंह, अव्वल सिंह व गंभीर सिंह शामिल है।