रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की पहंुचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं इससे पूर्व बीईजी सेंटर में हैलीपेड पर जब मुख्यमंत्री का हैलीकाॅप्टर उतरा, तो वहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील त्यागी ने पुष्पगुच्छ देकर सीएम का स्वागत किया। साथ ही महिला आरक्षण एवं धर्मांतरण विधेयक को लेकर उनका आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने इस गन्न सत्र के गन्ना मूल्य को घोषित करने के लिए एक ज्ञापन सीएम को सौंपा, जिसमें बताया गया कि गन्ने की लागत महंगाई के कारण बड़ती जा रही हैं, इसलिए इस वर्ष गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल दिया जाये। साथ ही उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड पर पांच लाख तक स्टाम्प ड्यूटी की सरकार द्वारा छूट मिलती हैं, वह शासनादेश भी जारी किया जाये। जिस पर सीएम ने उन्हें जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।